
फतेहाबाद, 24 जुलाई। हरियाणा में हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) की परीक्षा जारी है। इस कड़ी में फतेहाबाद जिला में पहली बार एचसीएस-प्री तथा एलाइड परीक्षा आयोजित की गई। फतेहाबाद शहर के करीब दो दर्जन परीक्षा केंद्रों में परीक्षा जारी है। सुबह उस बजे परीक्षा शुरू हुई और अपराह्न तीन बजे तक यह जारी रहेगी। इस परीक्षा के लिए करीब 6792 अभ्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। जिला प्रशासन की ओर से नकलरहित एवं शांतिपूवर्क परीक्षा करवाने को लेकर खास प्रबंध किए गए हैं। परीक्षा केंद्र के बाहर एक डीएसपी की ड़्यूटी लगाई गई है।