शरीर में वायरस को मारने के साथ ऑक्सीजन की पूर्ति भी करती है दवा
नई दिल्ली। कोविड से बचाव और इसकी चेन तोडऩे के लिए केंद्र सरकार कदम उठा रही है। इसी क्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने डीआरडीओ की कोविड रोधी दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज को लांच किया।
ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की बनाई एक दवा 2 डीजी को आज दोनों मंत्रियों की मौजूदगी में लोकार्पित करवाया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन उपस्थित थे।
बीते दिन कोरोना महामारी से लडऩे के लिए डीआरडीओ की एंटी कोविड दवा 2 डीजी को अगले 2 दिनों के अंदर मरीजों देने के लिए कहा गया था। हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डीज लैब में दवा की 10,000 डोज बनकर तैयार हो चुकी हैं। हाल ही में इस दवा को एमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई थी।
बता दें कि डीआरडीओ की यह दवा एक तरह का ग्लूकोज है जो मरीज में ऑक्सीजन लेवल को अच्छा करता है। किसी भी टिश्यू या वायरस की ग्रोथ के लिए ग्लूकोज का होना बहुत जरूरी होता है। लेकिन अगर उसे ग्लूकोज नहीं मिलता तो उसके मरने की उम्मीद बढ़ जाती है।
ऐसे में यह दवा ग्लूकोज का काम करेगी। वायरस इसे ग्लूकोज समझ कर खाने की कोशिश करेगा। लेकिन यह ग्लूकोज नहीं है। इस वजह से वायरस की मौत हो जाएगी और यही इस दवा का बेसिक प्रिंसिपल है। इस दवा को लेने से ऑक्सीजन की कमी भी नहीं होगी। अभी तक जिन मरीजों को यह दवा दी गई है।
वह ठीक हुए हैं। जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है। उन्हें देने के बाद फायदा हुआ है। वायरस की मौत भी हुई है। दवा का पूरा नाम एंटी-कोविड मेडिसन 2-डिओक्सी-डी-ग्लूकोज़ (2डीजी) है।