सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से वैक्सीन की कीमतों को लेकर किए सवाल
नई दिल्ली, 31 जून। कोरोना महामारी के चलते देश में बने हालातों पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। सुुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने देश में वैक्सीन की किमतों व उपलब्धता को लेकर सरकार से सवाल किया है। इतना ही नहीं कोर्ट ने कोविन पोर्टल पर वैक्सीन की रेट को लेकर भी सरकार से जवाबतलबी की है।
कोर्ट से ये की गई है मांग
यहां बता दें कि दायर याचिका में सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सकरकार की वैक्सीन खरीद को लेकर मांग की गई है। याचिका में मांग की गई है सभी राज्यों के लिए केंद्र सरकार संंबंधित कंपनियों से वैक्सीन खरीदे तथा राज्यों को उनके कोटे के हिसाब से वितरित करे।
नकली वैक्सीन को लेकर दायर याचिका पर भी सुनवाई आज
सुप्रीम कोर्ट में उक्त के अलावा एक और जनहित याचिका देश में नकली वैक्सीन की बिक्री को लेकर भी दाखिल हुई है जिसमें नकली कोरोना वैक्सीन की बिक्री रोकने के लिए आपदा प्रबंधन कानून के तहत निर्देश दिए जाने की मांग की गई है। शीर्ष अदालत इस याचिका पर भी आज ही सुनवाई करेगी।