देश में देरी से आया मानसून अब लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। राजस्थान में पूर्वी हिस्से के 10 जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान जोरदार बारिश हुई है। जयपुर में तेज बारिश के बाद सड़कों पर कारें तैरती नजर आईं। शहर में जलभराव की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में अगले 24 से 48 घंटे में बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मध्यप्रदेश में अब ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड में भारी बारिश हो रही है। चंबल किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा है। वहीं उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को हुई बारिश ने 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बिहार में पटना समेत कई जगह तेज बारिश हुई।
राजस्थान: जयपुर में सड़कें डूबीं, कोटा में 130 MM बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर से मिली रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात कोटा के लाडपुरा में 130 MM हुई। वहीं, कोटा शहर में भी 109 MM बारिश हुई। जयपुर में सड़कों पर गाड़ियां तैरने लगीं। और जगह-जगह ट्रैफिक जाम हो गया। कोटा, टोंक, बूंदी में अब तक 5 इंच बरसात हो चुकी है।
बिहार: 24 घंटे में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत
बिहार में पिछले दो दिन की अच्छी बारिश से राज्य में पानी का लगभग आधा कोटा फुल हो गया। गुरुवार की रात से राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई। गोपालगंज में तीन, भोजपुर में दो और लखीसराय, सीवान, कटिहार में एक-एक शख्स ने दम तोड़ दिया। बोकारो के जैनामोड़ स्थित मध्य विद्यालय बांधडीह में आज दोपहर स्कूल के बरामदे में बिजली गिरने से लगभग 30 विद्यार्थी इसकी चपेट में आ गए।
UP: बारिश ने 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, आगरा के स्कूल में पानी
UP में शुक्रवार को हुई बारिश ने 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 24 घंटे में 22 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे पहले 2016 में 21 जुलाई को 21 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। अंबेडकर नगर में सबसे ज्यादा 78.8 मिमी बारिश हुई। आगरा में शुक्रवार को हुई बारिश से स्कूल ताल-तलैया बन गए। स्कूल में 2 से 3 फुट तक पानी भरने से बच्चों की जान जोखिम में आ गई। बच्चों के बैग और किताबें भी पानी में डूब गईं।