जन सरोकार ब्यूरो
चंडीगढ़। देश में लोकसभा और हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले खट्टर सरकार नया हेलिकॉप्टर खरीद रही है। हाईलेवल परचेज कमेटी ने खरीद की मंजूरी दी। इस हेलीकॉप्टर पर 105 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। यह हेलिकॉप्टर जर्मनी से हरियाणा आएगा। CM मनोहर लाल खट्टर की अगुआई वाली सरकार की इस खरीद को हाईलेवल परचेज कमेटी की मंजूरी मिल चुकी है।
हालांकि पहले वित्त विभाग ने इस पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद खरीद का मामला लटक गया। अब चुनाव नजदीक आते ही सरकार फिर हरकत में आई। नए सिरे से बातचीत के बाद हाईलेवल परचेज कमेटी ने खरीद की मंजूरी दी।
कुछ दिन पहले हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पंजाब सरकार का हेलिकॉप्टर यूज करते नजर आए थे। तब पंजाब में आम आदमी पार्टी ने कहा था कि उनका समझौता हुआ है। दुष्यंत चौटाला ने भी एक-दूसरे का हेलिकॉप्टर यूज करने की बात कही थी। हालांकि एक आरटीआई में पता चला कि पंजाब और हरियाणा में ऐसा कोई समझौता नहीं है।
खरीद की यह वजह बताई
105 करोड़ के नए हेलिकॉप्टर की खरीद के पीछे हरियाणा सरकार द्वारा वजह भी दी गई है। सरकार की ओर से कहा गया है कि 2008 का हेलिकॉप्टर पुराना हो चुका है। उसके रखरखाव पर काफी खर्च हो रहा है, जिसके कारण नए हेलिकॉप्टर की खरीद आवश्यक है।
पंजाब और हरियाणा एक-दूसरे का हेलिकॉप्टर यूज करते हैं
पंजाब और हरियाणा सरकार भी एक-दूसरे का हेलिकॉप्टर यूज करते हैं। जरूरत के हिसाब से वह एक-दूसरे को इसे उपलब्ध करवाते हैं। हालांकि इसको लेकर कई बार दोनों राज्यों के विपक्षी दलों ने सवाल भी उठाए हैं, लेकिन दोनों सरकार अभी तक इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।
15 महीनों में होगी डिलीवरी
हाई लेवल कमेटी की मीटिंग के बाद कोटेशन वगैरह मंगवाकर हेलिकॉप्टर डील फाइनल हो चुकी है। खरीद समझौते के दिन से सवा साल यानी 15 महीने में हेलिकॉप्टर की डिलीवरी हो जाएगी।