आप ने भाजपा पर लगाए 40 विधायक तोडऩे के आरोप
दिल्ली, 25 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): दिल्ली की राजनीति में हाईवोल्टेज ड्रामा लगातार जारी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास स्थान पर पार्टी के विधायकों की बैठक गुरुवार को शुरू हुई। इस बैठक में पार्टी के कई विधायक नहीं पहुंचे हैं और उनसे पार्टी हाईकमान का संपर्क भी नहीं हो रहा है। इसी बीच आप के विधायक दिलीप पांडेय का कहना है कि बुधवार शाम से कुछ विधायकों से बात करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है। पांडेय का आरोप है कि भाजपा उनके चालीस विधायक तोडऩे का प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि हम ऑपरेशन लोटस के बारे में खुलासा किया। उन्होंने कहा कि हमारे विधायकों को भाजपा ने ऑफर दिया। ऑफर यह था कि AAP छोडऩे पर 20 करोड़ देंगे और दूसरों को साथ लाए तो 25 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इससे पहले दिल्ली की राजनीति में उस समय भी हलचल तेज हुई जब सीबीआई की ओर से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर रेड की गई। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कुल 70 सीट, ्र्रक्क को 62 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में ्र्रक्क के पास 62 और भाजपा के पास 8 सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए 36 विधायकों की जरूरत है।