आरोपी रोहित उर्फ बच्ची ने तकरीबन एक साल पहले गुरुग्राम में अपने साथियों के साथ मिलकर इंस्पेक्टर सोनू मलिक को गोली मारी थी, जिसमें इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस संबध में गुरुग्राम के पालम विहार थाने में 7 सितंबर 2020 को केस दर्ज है।
रोहतक, 16 सितंबर। रोहतक के आईएमटी के नजदीक सोनीपत रोड ओवरब्रिज के नजदीक हिसार एसटीएफ ने गुरुवार को छापा मारकर दो लाख के इनामी बदमाश रोहित उर्फ बच्ची को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आईएमटी थाने में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक एसटीएफ हिसार की टीम के इंस्पेक्टर पवन कुमार को सूचना मिली कि दो लाख का इनामी रोहित उर्फ बच्ची रोहतक आईएमटी के नजदीक है। पुलिस ने दबिश देकर उसे अवैध हथियार सहित दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी रोहित उर्फ बच्ची ने तकरीबन एक साल पहले गुरुग्राम में अपने साथियों के साथ मिलकर इंस्पेक्टर सोनू मलिक को गोली मारी थी, जिसमें इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस संबध में गुरुग्राम के पालम विहार थाने में 7 सितंबर 2020 को केस दर्ज है।
इसके अलावा बच्ची का नाम पानीपत रिफाइनरी के मैनेजर के अपहरण मामले में भी सामने आया था, जिसमें अभी तक वह फरार चल रहा था। आरोपी से पुलिस ने पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए हैं। उसके खिलाफ आईएमटी थाना रोहतक में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी से अन्य वारदात के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।