
फतेहाबाद, 11 मई। ग्रामीण क्षेत्र व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की कॉलोनी व स्लम एरिया में रह रहे लोगों के पास घरों में शौचालय नहीं है, ऐसे लोगों के कोविड पॉजिटिव होने की स्थिति में उनको सही प्रकार से घरों में आइसोलेट किया जाना कठिन कार्य है। इसके मद्देनजर डीसी डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने ऐसे लोगों के होम आइसोलेशन के लिए ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल, सामुदायिक केंद्र व चौपाल में होम केयर सपोर्ट सेंटर बनाने के निर्देश दिए है। इन होम केयर सेंटर को संचालित करने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय चोपड़ा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। डीसी ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल व संबंधित बीडीपीओ को निर्देश दिए है कि वे इस होम केयर सपोर्ट सेंटर को संचालित करवाने में अपना अपेक्षित सहयोग दें।