asd
Friday, November 8, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaएक्शन मोड में गृह मंत्री अनिल विज, दो मामलों की जांच डीजीपी...

एक्शन मोड में गृह मंत्री अनिल विज, दो मामलों की जांच डीजीपी को एवं सात में एसआईटी बनाने के ऑर्डर

गृह मंत्री ने छह अलग-अलग जिलों के एसपी को फरियादियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए

चंडीगढ़ (जन सरोकार ब्यूरो)। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आज एक्शन मोड में नजर आए और अम्बाला में प्रदेशभर से आए एक हजार से ज्यादा लोगों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उन्होंने दो मामलों की जांच डीजीपी को करने के निर्देश दिए। इसी तरह, फरियादियों की शिकायत पर सात मामलों में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए वहीं, छह अलग-अलग जिलों के एसपी को मामले दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा। दो अलग-अलग मामलों में एडीजीपी रैंक के अधिकारियों को एसआईटी गठित कर मामले की जांच करने के निर्देश दिए। शनिवार को प्रदेशभर से अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं को गृह मंत्री के समक्ष रखा जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

गृह मंत्री के निर्देश, इन मामलों में डीजीपी को सौंपी जांच

सिरसा निवासी फरियादी ने गृह मंत्री अनिल विज को अपनी फरियाद देते हुए कहा कि उसने दो गाडिय़ोंं के लिए 20 लाख के लेनदेन मामले में उसके खिलाफ झूठा मुकद्दमा दर्ज किया गया है और इस मामले में उसे गलत फंसाया जा रहा है। गृह मंत्री ने मामले में डीजीपी हरियाणा को जांच के निर्देश दिए। इसी तरह, अम्बाला शहर निवासी महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर मारपीट, धमकी देने व अन्य आरोप लगाए। उसका आरोप था कि उसका जेठ पुलिस में तैनात है जोकि पद का फायदा उठाते हुए कार्रवाई नहीं होने दे रहा। मामले में गृह मंत्री ने डीजीपी को जांच के निर्देश दिए।

गृह मंत्री अनिल विज ने इन मामलों में एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब की निवासी ने गृह मंत्री को फरियाद देते हुए बताया कि उनकी मां ने अपने सौतेले पुत्र एवं उसकी पत्नी की प्रता?ना से तंग आकर की थी, इस मामले में पानीपत थाने में केस दर्ज कराया गया था, मगर मामले में कार्रवाई नहीं हुई। उलटा उन पर झूठे केस दर्ज करवाए गए। गृह मंत्री अनिल विज ने मामले में एडीजीपी को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए। इसी तरह कुरुक्षेत्र निवासी ने बेटे की आत्महत्या मामले में कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए, इस पर गृह मंत्री ने एसपी को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। हिसार से जिला परियोजना संयोजक व अन्य ने महिला वार्डन द्वारा लगाए आरोपों को झूठा बताते हुए मामले में पुन: जांच की मांग की। गृह मंत्री अनिल विज ने मामले में एसपी हिसार को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए। अम्बाला छावनी निवासी कुशल बंसल ने उस पर दर्ज मामले में महिला एसआई व अन्य द्वारा 50 हजार रुपए लेने की शिकायत दी, गृह मंत्री ने मामले में एडीजीपी को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए। अनाज मंडी अम्बाला निवासी ने शिकायत में बताया कि उसके साथ जमीनी धोखाधड़ी हुई और मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई अब तक नहीं की गई। गृह मंत्री ने मामले में आईजी अम्बाला के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए। इसके अलावा पलवल निवासी ने उसके साथ 30 लाख की ठगी मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की, इस मामले में भी गृह मंत्री ने आईजी के नेतृत्व में अलग जिले की एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए।

इन मामलों में अलग-अलग जिलों के एसपी को केस दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश

पानीपत निवासी ने आढ़ती द्वारा किसानों किसानों के पैसे हड़पने की शिकायत दी, कुरुक्षेत्र निवासी ने नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठन की शिकायत दी, इसराना जिला पानीपत निवासी द्वारा खेती की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत, कुरुक्षेत्र निवासी ने मारपीट व अन्य मामले में कार्रवाई नहीं होने के बारे में, कैथल निवासी ने कबूतरबाजी मामले में कार्रवाई नहीं होने के बारे में शिकायत दी जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने संबंधित जिलों के एसपी को मामले दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

RK Sethi
RK Sethi
Editor, Daily Jan Sarokar 📞98131-94910
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments