अंबाला: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रोहतक में सैनिक से पैसे मांगने वाले हेड कांस्टेबल सुशील कुमार को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। साथ ही सेना के जवान के घर पर हमला कर मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए कहा है। शनिवार विज अंबाला छावनी में जनता दरबार के दौरान प्रदेश के कोने-कोने से आए चार हजार से अधिक प्रार्थियों की समस्याओं को सुन रहे थे। इसी प्रकार पलवल से आइ महिला ने दुष्कर्म के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने की शिकायत की। विज ने एसआइटी बनाकर जांच करने के निर्देश दिए हैं। भिवानी जिले के गांव खरकडी से आए एक परिवार ने अपनी शिकायत देते हुए बताया कि उनके घर पर कुछ दंबगों ने हमला करते हुए पेट्रोल डालकर घर को जला दिया था। पुलिस में शिकायत देने के बावजूद भी उचित कार्रवाई नहीं हो रही। गृह मंत्री ने भिवानी एसपी को फोन कर प्रार्थी के तोशाम पहुंचने से पहले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
रिश्वत मांगने वाले हेड कांस्टेबल को गृहमंत्री विज ने सस्पेंड करने के निर्देश दिए
By jan sarokar
| Last Update :
0
14
RELATED ARTICLES