दीपेंद्र हुड्डा ने जाट बाहुल्य गांवों में डाला डेरा, प्रचार थमने तक लगातार जनसभाएं कर जयप्रकाश के लिए वोट मांगेंगे भूपेंद्र हुड्डा, आने वाली और जाने वाली सरकार का दे रहे नारा
जन सरोकार ब्यूरो।
आदमपुर।
3 नवंबर को होने वाले आदमपुर उपचुनाव की वोटिंग में मात्र 5 दिन का समय बाकी है जबकि प्रचार के लिए कल से पूरे 4 दिन बाकी रहेंगे। ऐसे में इस उपचुनाव को अपनी नाक का सवाल बना चुके पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हड्डा अपने पूरे दल-बल सहित चुनावी रण में उतर गए हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा जहां जाट बाहुल्य गांवों में लगातार जनसंपर्क तेज कर रहे हैं वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा हलके के बड़े गांवों में जनसभाएं कर जेपी के लिए वोटों की अपील कर रहे हैं।
यहां बता दें कि कांग्रेस पार्टी का पूरा कैंपेन भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र के कंधों पर ही है तथा जेपी को जितवाने की जिम्मेदारी भी इनकी है। ऐसे में हुड्डा पिता-पुत्र अगले 4 दिन में प्रचार के दौरान कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। हुड्डा खेमा उपचुनाव में एक विशेष नारा दे रहा है जिसके तहत मतदाताओं को आने वाली सरकार और जाने वाली सरकार के नाम पर रिझाने का प्रयास किया जा रहा है। आने वाली सरकार यानि दावा है कि 2024 में भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी और आदमपुर का विकास करेंगे।
वहीं मौजूदा भाजपा सरकार को जाने वाली सरकार बताया जा रहा है। इतना ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और कई विधायक गांव-गांव जाकर कांग्रेस को कुलदीप का नहीं बल्कि कांग्रेस का गढ़ बताने में लगे हुए हैं। वहीं, अगर बात करें कांग्रेस प्रत्याशी जेपी की तो वे लोगों से कह रहे हैं कि उन्हें अगले 14 महीने दीजिए वे विपक्ष में बैठकर भी आदमपुर के उतने काम करवा देंगे जितने कुलदीप सत्ता में रहकर नहीं करवा पाएगा।
अब देखना है कि पूरे दल-बल के साथ चुनाव मैदान में उतने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र एक नवंबर तक 54 साल से भजनलाल परिवार को वोट देती आ रही आदमपुर की जनता को अपने और कांग्रेस के प्रति कितना आकर्षित पाएंगे, यह तो वक्त बताएगा लेकिन जिस हिसाब से कल से ही हुड्डा पिता-पुत्र ने आदमपुर में डेरा डाला है, इससे साफ है कि हुड्डा इस चुनाव को अपनी नाक का सवाल बना चुके हैं और आखिर तक डटे रहेंगे।