वोटिंग से चुनकर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कल शपथ लेते ही घोषित की स्टीयरिंग कमेटी
जन सरोकार ब्यूरो
चंडीगढ़। कल ही कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद मलिकार्जुन खड़गे ने अपनी स्टीयरिंग कमेटी गठित कर दी, लेकिन खड़गे द्वारा जारी सूची ने हरियाणा कांग्रेस को चौंका दिया है क्योंकि इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा का नमा नहीं है। इस लिस्ट में हरियाणा के सिर्फ दो ही नेताओं रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा को शामिल किया गया है। स्टीयरिंग कमेटी की यह सूची जारी होने से हुड्डा पिता-पुत्र बैकफूट पर हैं।
सीडब्ल्यूसी की जगह बनी है कमेटी
यहां बता दें कि इस बार कांग्रेस पार्टी में सालों बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव वोटिंग के माध्यम से हुआ है। इससे पहले पिछले 24 साल से गांधी परिवार का सदस्य ही कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष रहा है तथा इससे पहले सीडब्ल्यूसी यानि कांग्रेस वर्किंग कमेटी थी। अब इसके स्थान पर खड़गे ने स्टीयिंग कमेटी गठित की है।
पूर्व मंत्री हैं शैलजा, सुरजेवाला राज्यसभा सांसद
यहां बता दें कि स्टीयरिंग कमेटी में हरियाणा के जिन दो नेताओं रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा को शामिल किया गया है उनमें कुमारी शैलजा पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं तथा हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। वहीं रणदीप सुरजेवाला हरियाणा में मंत्री रहे हुए हैं, कांग्रेस संगठन में बड़ा कद है और राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं।
खड़गे के नामांकन में प्रस्तावक थे हुड्डा
यहां बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ते समय जब खड़गे ने नामांकन पत्र भरा था तब भपेंद्र सिंह हुड्डा उनके प्रस्तावक थे। लेकिन अब स्टीयरिंग कमेटी में ना भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जगह दी गई है और ना ही उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा को।