asd
Saturday, November 9, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaहुड्डा ने आदमपुर में बिछाई बिसात, दीपेंद्र का यूथ पर फोकस, बदलने...

हुड्डा ने आदमपुर में बिछाई बिसात, दीपेंद्र का यूथ पर फोकस, बदलने लगे हैं हालात!

जाट बाहुल्य गांवों में दीपेंद्र हुड्डा ने डाला डेरा, बड़े गांवों में जनसभाएं कर नॉन जाट मतदाताओं में सेंध लगा रहे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा आदमपुर को बता रहे कांग्रेस पार्टी का गढ़

जन सरोकार ब्यूरो।
आदमपुर।

उपचुनाव में जैसे-जैसे वोटिंग का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे ही सभी पार्टियां अपने प्रत्याशी की जीत के लिए प्रयास और प्रचार तेज कर रही हैं। उपचुनाव में प्रचार के लिए मात्र 2 दिन का समय बाकी है लेकिन अब तक चुनाव लड़ रही सभी पार्टियों के चुनाव प्रबंधन पर नजर डालें तो कांग्रेस पार्टी या यूं कहें की हुड्डा पिता-पुत्र ने जिस तरह से चुनावी बिसात बिछाई है उसमें कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य उलझते हुए नजर आ रहे हैं।

उपचुनाव घोषित होने से पहले ही आदमपुर में अपनी सक्रियता बढ़ाने वाले राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा चुनाव घोषित होने के बाद से लगातार आदमपुर में सक्रिय हैं तथा रोजाना कई गांवों में जनसभा और निजी कार्यक्रम कर पार्टी प्रचार में लगे हुए हैं। वहीं, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी पिछले तीन दिन से आदमपुर में ही डेरा डाला हुआ है तथा प्रचार थमने तक यहीं रहेंगे।

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा लगातार जाट बाहुल्य गांवों और यूथ पर फोकस किए हुए हैं तथा इन्हीं गांवों में लगातार कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को कांग्रेस पार्टी के विजन के बारे में बता रहे हैं। इतना ही नहीं, दीपेंद्र हुड्डा कुलदीप बिश्नोई या भव्य बिश्नोई से अधिक अपने बयानों में भारतीय जनता पार्टी को टारगेट कर रहे हैं तथा भाजपा की आलोचना करते हुए स्कूल बंद करने, किसान आंदोलन में किसानों को प्रताड़ित करने के आरोप लगा रहे हैं और लोगों से कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील कर 2024 के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मजबूत करने की बात कर रहे हैं।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा आदमपुर विधानसभा के बड़े गांवों में जनसभाएं कर सर्व समाज के मतदाताओं को आकर्षित करने में लगे हुए हैं और अपने 10 साल के राज में किसानों, मजदूरों और व्यापारियों सहित सभी वर्गों के हित में किए गए कार्यों को गिनवाने में लगे हुए हैं। इतना ही नहीं, हुड्डा आने वाली और जाने वाली सरकार की बात करते हैं और लोगों से कह रहे हैं कि आदमपुर में कांग्रेस की जीत 2024 में भाजपा की हार की नींव होगी। अब देखना होगा कि हुड्डा पिता-पुत्र की बिछाई हुई इस बिसात का भारतीय जनता पार्टी और कुलदीप बिश्नोई किस प्रकार जवाब देते हैं। क्योंकि, अभी चुनाव प्रचार में 2 दिन और वोटिंग में तीन दिन का समय बाकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments