हिसार, 20 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुलदीप बिश्रोई की ओर से आदमपुर से उपचुनाव लडऩे की चुनौती पर पहली बार जवाब देे हुए कहा कि कांग्रेस इस उपचुनाव को लेकर तैयार है और वे खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे। हुड्डा ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस पंचायती चुनाव सिंबल पर नहीं लड़ेगी। प्रदेश के पंचायत और विकास मंत्री देवेंद्र बबली की ओर से अपनी ही सरकार के नेताओं पर भ्रष्टाचार के बयान पर हुड्डा ने कहा कि इससे जाहिर हो जाता है कि सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। अगर मंत्री गलत कह रहा है तो वह कैसे रह सकता है। देवेेंद्र बबली के बयान की सराहना करते हुए हुड्डा ने कहा कि किसी में तो सच कहने की क्षमता हुई। रोहतक में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि कि शराब घोटाले पर भी सरकार ने एसआइटी गठित की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। सरकार ने विभिन्न घोटालों की जांच के लिए एसआइटी गठित की। लेकिन उनकी रिपोर्ट नहीं आई। साथ ही घोटाला करने वालों के खिलाफ भी कोई कदम नहीं उठाया गया। वहीं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बयान कांग्रेस से बेहतर है उनकी खेल नीति पर पलटवार करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार खिलाड़ियों के लिए कुछ रहीं कर रही। केवल सी व डी ग्रुप की नौकरियों में ही खिलाड़ियों को फायदा दिया जा रहा है। वहीं आर्थिक रूप से भी मजबूत करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। हुड्डा ने गठबंधन सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि प्रॉपर्टी आईडी की गलती सुधारने के नाम पर 5 हजार रुपये वसूल करने पर बोलते हुए कहा कि यह लोगों को लूटने का जरिीया है। प्रॉपर्टी आईडी केवल झगड़ा करने के बजाय कोई मकसद नहीं हैं। अगर कांग्रेस सरकार आती है तो सबसे पहले इसका निपटारा किया जाएगा।
कुलदीप के चैलेंज पर हुड्डा बोले, नहीं लडूंगा आदमपुर से उपचुनाव
By jan sarokar
| Last Update :
0
38
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES