हुड्डा ने कहा उन्होंने सीएम से पूछे थे जनता के सवाल, लेकिन सीएम का जवाब नहींं देना ये बताता है कि उनके पास प्रदेश में ऑक्सीजन, बेड व वैक्सीन को लेकर कोई जवाब नहीं है।
चंडीगढ़, 31 मई। कुछ दिन पहले पूर्व सीएम हुड्डा द्वारा प्रदेश में कोरोना संक्रमण, वैक्सीनेशन व ब्लैक फंगसको लेकर एक पत्र के माध्यम से पूछे गए सवालों का जवाब नहीं देने पर नेता प्रति पक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम मनोहर लाल पर तंज कसा है। पूर्व सीएम ने कहा कि उन्होंने सीएम मनोहर लाल से जो सवाल पूछे वो उनके निजी सवाल नहीं थे, बल्कि वो बेड, दवाई और ऑक्सीजन के बिना कोराना से जूझ रही जनता के सवाल थे। लेकिन, मुख्यमंत्री ने उनमें से किसी सवाल का जवाब नहीं दिया क्योंकि, उनके पास जवाब है ही नहीं। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि आज कोरोना की दूसरी लहर थोड़ी धीमी जरूर पड़ी है। लेकिन सरकार को अभी से संभावित तीसरी लहर के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने पर जोर देना होगा। इतना ही नहीं, कोरोना के बाद की स्थितियों को संभालने के लिए भी अभी से योजना बनानी होगी। क्योंकि महामारी के साथ महंगाई, मंदी, गरीबी और बेरोजगारी भी लगातार बढ़ रही है। हरियाणा में बेरोजगारी दर 35.1% पर पहुंच गई है। यानी प्रदेश का हर तीसरा व्यक्ति बेरोजगार है। इसलिए कोरोना के दौरान जिन लोगों के काम-धंधे चौपट हो चुके हैं, सरकार को उनकी आर्थिक मदद करनी चाहिए।