

फतेहाबाद। आज जिले के पुलिस कर्मचारियों को कानून व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर स्थानीय पुलिस लाईन में दंगा निरोधक टीम बनाकर मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया। इस मॉक ड्रिल में महिला पुलिस बल की टुकडियों की भी स्पेशल मॉक ड्रिल करवाई गई। इस दौरान पुलिस बल को विशेष ट्रेनिंग दी गई, जिससे जिले में कभी भी कोई अनहोनी घटना के समय कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए यह पुलिस बल हमेशा तैयार रहेगा। इस मॉक ड्रिल में डीएसपी व इंसपेक्टर स्तर के अधिकारियों से लेकर जिला पुलिस में तैनात सिपाही तक सभी को प्रशिक्षण दिया गया है। इस मॉक ड्रिल में पुलिस कर्मचारियों को भीड़ को तितर-बितर करने व दंगा निरोधक गतिविधियों पर कैसे काबू पाया जाए, के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा विशेषज्ञों की टीम द्वारा पुलिस कर्मचारियों को आंसू गैस के गोले छोडऩा व भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कनसील्ड व डंडे के साथ अभ्यास करवाया गया। अगर कहीं पर भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाडऩे की कोशिश करते हैं तो उनसे कैसे सख्ती से निपटा जाए तथा उनके साथ कानूनी कार्यवाही के तहत बल प्रयोग किया जाए, इसके बारे में भी प्रशिक्षित किया गया। एसपी राजेश कुमार ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ताकि पुलिस कर्मचारियों की कार्यकुशला को और बेहतर बनाया जा सके।