asd
Sunday, November 24, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaएचटेट परीक्षा-2022 का परिणाम घोषित

एचटेट परीक्षा-2022 का परिणाम घोषित

चंडीगढ़, 19 दिसंबर। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 3 व 4 दिसंबर, 2022 को संचालित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया हैं, जोकि बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर आज सायं से उपलब्ध है। इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 15.83 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के कुल 16.46 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) के कुल 09.85 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 50,549 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 14,482 पुरूषों में से 2,614 एवं 36,066 महिलाओं में से 5,389 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 18.05 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 14.94 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 1,27,969 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 35,491 पुरुषों में से 7,394 एवं 92,475 महिलाओं में से 13,668 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 20.83 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 14.78 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 82,871 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 23,328 पुरुषों में से 2,403 एवं 59,542 महिलाओं में से 5,759 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 10.30 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 9.67 प्रतिशत रहा। उन्होंने कहा कि परिणाम को अपलोड करने या किसी अन्य प्रकार की तकनीकी त्रुटि होने की अवस्था में बोर्ड को यह परिणाम वापिस लेने का पूर्ण अधिकार होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments