लड़के-लड़की ने 15 दिन पहले रोहतक के आर्य समाज मंदिर में की थी शादी

जन सरोकार ब्यूरो
रोहतक। शहर पुलिस के सेफ हाउस से एक दुल्हा किसी को बिना बताए फरार हो गया तथा 15 दिन पहले उससे शादी करने वाली दुल्हन अकेली इंजतार करती रह गई। पुलिस के अनुसार फरार हुए युवक पर पोक्सो एक्ट सहित दो मामले दर्ज हैं। पुलिस सेफ हाउस से फरार हुए युवक की तलाश कर रही है। वहीं सेफ हाउस से युवक के फरार होने से पुलिस सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। जानकारी अनुसार गांव सुंडाना निवासी प्रदीव व झज्जर के गांव खुंगाई निवासी सविता ने आर्य समाज मंदिर में बीते 14 अक्टूबर को शादी की थी तथा उसके बाद 15 दिन की पुलिस सुरक्षा मांगी थी। जिसके चलते कोर्ट ने उन्हें 2 नवंबर तक सेफ हाउस में रखने को कहा था। लेकिन बीतेे दिन युवक अपनी पत्नी को छोड़कर अकेला कहीं फरार हो गया। बताया गया है कि पुलिस आरोपी से उसके केस के संबंध में पूछताछ की थी, जिसके बाद से वह फरार चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है तथा युवक की तलाश कर रही है।