आमतौर पर वोट काटू माने जाते हैं हमनाम उम्मीदवार
जन सरोकार ब्यूरो | आदमपुर
आगामी 3 नवंबर को होने वाले आदमपुर उपचुनाव में राजनीतिक दल एक दूसरे के वोट काटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उपचुनाव लड़ रहे तीन प्रत्याशी ऐसे हैं जिनके हमनाम उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें कांग्रेस पार्टी के जयप्रकाश, आम आदमी पार्टी के सतेंद्र सिंह के अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी मनीराम ऐसे उम्मीदवार हैं जिनके हमनाम उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
लोग बोले- वोट काटने के लिए खड़े किए जाते हैं ऐसे प्रत्याशी
आदमपुर के लोगों ने बताया कि इस प्रकार के हमनाम उम्मीदवार पार्टियां चुनाव में अकसर एक दूसरे के वोट काटने के लिए खड़े करती है। अब देखना यह है कि हमनाम उम्मीदवार मैदान में डटे रहते हैं या नाम वापस लेते हैं, और यदि चुनाव लड़ते हैं ताे कितना नुकसान करेंगे।
कल नामांकन वापस लेने का दिन
उपचुनाव के लिए 30 लोगों ने अपने नामांकन पत्र भरे थे जिसमें बीते दिन 7 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो गए थे। अब तक चुनावी मैदान में कुल 23 प्रत्याशी हैं, सोमवार को नामांकन वापस लेने का दिन है, कोई भी प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकता है। कल दोपहर 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को निशान बांटे जाएंगे।