asd
Friday, November 22, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeGoverment-Politicsपंचायती चुनावों लेकर जजपा एक्शन में, तीन कमेटियों का किया गठन

पंचायती चुनावों लेकर जजपा एक्शन में, तीन कमेटियों का किया गठन

-निशान सिंह, बबली और बांगड़ की अगुवाई बनाई कमेटियां, सिरसा में हुई जजपा की बैठक

सिरसा, 2 अगस्त: जननायक जनता पार्टी की प्रदेशस्तरीय बैठक का आयोजन सिरसा में किया गया। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों और पंचायती राज प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शिरकत की। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश में प्रस्तावित पंचायती चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक में चुनाव को लेकन जजपा ने तीन कमेटियों का गठन किया। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, कैबीनेट मंत्री देवेंद्र बबली और डा. केसी बांगड़ की अध्यक्षता में कमेटियों का गठन किया गया। ये तीनों नेता प्रदेश के सभी जिलों का दौरा करने के बाद 15 अगस्त तक चुनावों को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भारी बरसात से हुए जलभराव पर कहा कि पिछले दिनों हिसार, जींद, भिवानी, सिरसा, रोहतक, फतेहाबाद सहित विभिन्न जिलों में हुई भारी बरसात हुई। उन्होंने कहा कि जलभराव से निपटने के लिए प्रशासन की पूरी तैयारी है। पिछले साल के मुकाबले 50 की जगह 100 पंपों का प्रबंध किया है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पांच अगस्त से प्रदेशभर में गिरदावरी शुरू, फसल नुकसान का किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। कांग्रेस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कटाक्ष करते हुए कहा कि चिंतन शिविर से कांग्रेस की चिंता घटेगी नहीं बल्कि बढ़ेगी। बुढ़ापा पेंशन के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने किसी की नहीं काटी बुढ़ापा पैंशन, केवल भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पैंशन को परिवार पहचान पत्र से जोड़ा गया है। दुष्यंत ने कहा कि बुढ़ापा पैंशन में आय की शर्त कांग्रेस शासन में लगाई गई थी। जब बुढ़ापा पैंशन पर आय की शर्त लगाई गई थी तब 32 विधायक होने के बावजूद इनेलो ने क्यों विरोध नहीं जताया था?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments