करनाल, 26 जून। करनाल शहर के कोटाबाग क्षेत्र में लूट की वारदात हुई। बदमाशों ने पिता और बेटे से पिस्तौल के बल पर जेवरात से भरा बैग छीन लिया। बदमाश उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। लेकिन अभी तक बदमाशों का पता नहीं चल पाया।
सर्राफा बाजार में ज्वेलर्स की दुकान चलाने वाले नाथीराम ने बताया कि वह हर शनिवार को इस क्षेत्र में जेवरात लेकर फेरी लगाते हैं। यह काम हुए पिछले कई सालों से करते आ रहे हैं। शनिवार को भी वे अपने बेटे अजय कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर फेरी लगाने के लिए आए थे। अजय बाइक चला रहा था। वह जेवरात से भरा बैग लेकर पीछे बैठे थे। जैसे ही कोटाबाग क्षेत्र पहुंचे तो पीछे से आए एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने अपनी बाइक उनके आगे लगा दी। इससे वे हादसे का शिकार होने से भी बच गए।
इसी दौरान एक बाइक सवार ने उसे जेवरात से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। लेकिन जब उसने बैग नहीं छोड़ा तो पीछे से एक बदमाश पैदल ही आया और पिस्तौल दिखाकर कहने लगा ताऊ जिंदगी अच्छी लगती है तो बैग छोड़ दे। उन्होंने मारपीट भी शुरू कर दी और बैग छीनकर फरार हो गए।
नाथीराम ने बताया कि बैग में करीब 12 लाख रुपये के जेवरात थे और फेरी के दौरान किए जाने वाले कारोबार से संबंधित कुछ दस्तावेज भी थे। जिन्हें लेकर बदमाश सरेआम फरार हो गए। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी तो सेक्टर 32 33 थाना के एसएचओ जितेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए और दावा किया कि बदमाशों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। हालांकि अभी तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है कि बदमाश कहां फरार हुए।
उधर, नाथीराम ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वे यहां फेरी लगाने का काम करते हैं लेकिन आज तक उनके साथ कभी ऐसी वारदात नहीं हुई थी क्षेत्र के अधिकतर लोग भी उन्हें जानते हैं उन्हें आशंका है कि बदमाशों ने पहले रखी की है और फिर आज सुबह जैसे ही वे इस क्षेत्र में पहुंचे तो वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए एसएचओ जितेंद्र सिंह का कहना है कि बदमाशों को काबू करने के लिए तीन टीमें लगी है सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं जल्द ही इन्हें काबू कर लिया जाएगा
करनाल में बदमाशों ने बाप-बेटे से 12 लाख के जेवरात से भरा बैग छीना, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
RELATED ARTICLES