पानीपत में तहसील कैंप के प्रकाश नगर में दिनदहाड़े हथियारबंद तीन युवकों ने घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी नगर निगम की हाउस टैक्स कर्मचारी बनकर घर में घुसे और रिटायर्ड टीचर को बंधक बना लिया। हाथ-पैर बांधकर घर की तलाशी ली और अलमारी के ताले तोड़कर चार लाख रुपये नकदी और 20 तोले सोना लूटकर फरार हो गए।
आरोपियों ने भागने से घर को बाहर से ताला लगाकर लॉक कर दिया था। महिला ने किसी तरह खुद को छुड़ाया और दरवाजे तक पहुंची। शोर मचाने पर पड़ोसी आए, जिन्होंने ताले को तोड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला के बयान दर्ज किए और आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई।
प्रकाश नगर निवासी सुदेश मेहता ने बताया कि वह रिटायर्ड टीचर है। सोमवार को बेटा जुगनु और पुत्रवधु दोनों ड्यूटी पर गए हुए थे। वह घर पर अकेली थी। सुबह करीब साढ़े 11 बजे हेल्मेट पहने तीन युवक आए। जिनके हाथ में हरे रंग का रजिस्टर था। पूछने पर युवकों ने बताया कि वह पानीपत नगर निगम की हाउस टैक्स ब्रांच से है, टैक्स लेने आए हैं।
उसने कहा कि उन्होंने टैक्स भर दिया, वह पर्ची लाने के लिए गई तो तीनों अंदर आ गए और उसे जबरदस्ती कुर्सी पर चुन्नी व कपड़ों बांध दिया। उसके बाद वह पहली मंजिल पर गए और अलमारी के ताले तोड़कर अंदर से चार लाख रुपये नकदी और 20 तोले सोना लूट लिया और भागने लगे।
उन्होंने घर के बाहर ताला लगा दिया और चाबी साथ लेकर फरार हो गए। वह किसी तरह बंधन से छूटी और दरवाजे पर पहुंची तो वह लॉक मिला। शोर मचाया तो पड़ोसी बाहर आए, जिन्होंने ताला तोड़कर उसे बाहर निकाला।
पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
दिनदहाड़े लूट की वीटी होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसपी शशांक कुमार सावन, एएसपी विजय जाखड़, तहसील कैंप थाना प्रभारी फुल कुमार, तीनों सीआईए मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। मधुबन से डॉग स्क्वाडय टीम ने भी मौके पर जांच की। पुलिस ने महिला के बयान दर्ज किए और आस पास की फुटेज खंगाली। घर के सामने ही गुरुद्वारे में लगे कैमरे में पूरी वारदात कैद मिली। फुटेज को कब्जे में लेकर पुलिस और सीआईए आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई।