१८ प्लस के लोगों को बूस्टर डोज का टीका लगाने के लिए यूरोपियन मेडिसियन ने दी मंजूरी
फतेहाबाद । पिछले डेढ़ साल से पूरे विश्व को अपनी चपेट में लगने वाली कोरोना महामारी अभी भी जारी है, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सबसे कारगर माने जाने वाले हथियार वैक्सीन की दो डोज लगवाने के बाद भी कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को संक्रमण का खतरा बने रहने की आशंका के चलते यूरोप में वहां की मेडिसिन एजेंसी ने कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने की अनुमति दे दी है। अनुमति मिलने के साथ ही अब यूरोप में 18 प्लस के सभी लोगों को यह बूस्टर डोज लगाई जाएगी। यहां बता दें कि इससे पहले बूस्टर डोज लगाने की अनुमति केवल बिल्कुल ही कमजोर इम्युन सिस्टम वाले लोगों के लिए दी गई थी, लेकिन अब महामारी के खतरे को देखते हुए यूरोपिय मेडिसिन एजेंसी ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को बूस्टर डोज लगाने की अनुमति प्रदान कर दी है। बता दें कि यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने फाइजर बायोएनटेक वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने की मंजूरी प्रदान की है।
इंडिया में २४ घंटे में मिले १८ हजार नए कोरोना संक्रमित
भारत में कोरोना की रफ्तार सोमवार को पिछले २०९ दिनों में सबसे धीमी रही है। पूरे देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के लगभग 18 हजार नए केस मिले हैं। इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण के चलते 263 लोगों की मौत हुई है तथा पिछले 24 घंटों में साढ़े 29 हजार लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। कें द्रय स्वास्थ्य मंत्रालय अनुसार देश में अब कोरोना संक्रमण के 2.52 लाख एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा है।