-चंडीगढ़ बैठक में धनखड़ और कंवरपाल गुज्जर ने 22 जिलों के प्रभारियों से जानी राय
चंडीगढ़, 17 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): पंचायत चुनाव सिंबल पर लडऩे या न लडऩे और अपनी सहयोगी दल के साथ चुनाव लडऩे या न लडऩे संबंधी चर्चा को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक चंडीगढ़ में आयोजित की गई। बैठक में पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि इस मुद्दे संबंधी फैसला चुनाव प्रबंधन समिति करेगी और इस सिलसिले में समिति की बैठक 24 अगस्त को गुरुग्राम में रखी गई है। चंडीगढ़ की आज हुई बैठक में भारतीय जनता पार्टी की बैठक पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और चुनाव प्रभारी एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पार्टी के 22 जिलों के प्रभारियों ने शिरकत की। इस दौरान पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि चुनाव पार्टी सिंबल पर लडऩे या न लडऩे और गठबंधन सहयोगी जजपा के साथ मिलकर चुनाव लडऩे या अकेले चुनाव लडऩे संबंधी फैसला चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में लिया जाएगा। यह बैठक 24 अगस्त को गुरुग्राम में होगी। धनखड़ ने बताया कि 24 अगस्त की मीटिंग से पहले सभी जिला प्रभारी इस मुद्दे को लेकर सभी कार्यकत्र्ताओं से उनकी राय जानेंगे। कार्यकत्र्ताओं से पूछने के बाद ही चुनाव प्रबंधन समिति अपना निर्णय लेगी। धनखड़ ने कहा कि कार्यकत्र्ताओं की राय ही सर्वोपरि होगी। इस बैठक के बाद भाजपा पंचायत चुनाव के इंचार्ज और शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने कहा कि भाजपा चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है और जब भी आयोग की ओर से चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी की जाएगी, पार्टी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेेगी। गौरतलब है कि भाजपा ने 22 जिलों में चुनाव जिला प्रभारी नियुक्त कर दिए थे। प्रदेश स्तर पर शिक्षा मंत्री कंवर पाल को इसका प्रभारी बनाया गया।