रोहतक शहर में आज सुबह एडीएस, स्पिरिट लिमिटेड पर इनकम टैक्स ने छापामारी की। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह से ही इनकम टैक्स के अधिकारी विभिन्न ठिकानों पर जांच कर रहे हैं। कंपनी के अलग-अगल ग्रुप्स के अलावा मैनेजर के घर भी अधिकारी जांच कर रहे हैं। जिन भी ठिकानों पर इनकम टैक्स के अधिकारी सर्वे कर रहे हैं, वहां किसी को भी अंदर-बाहर आने जाने नहीं दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सर्वे के दौरान इनकम टैक्स अधिकारी कंपनी की संपति का ब्योरा जुटा रहे हैं। जानकारी अनुसार कंपनी के राजस्थान, यूपी व दिल्ली के कार्यालयों पर भी इनकम टैक्स की छापामारी चल रही है। बता दें कि बहादुरगढ़ में भी एडीएस स्पिरिट लिमिटेड की फैक्ट्री है। पिछले दिनों हुए यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान इस कंपनी पर नकली शराब बना कर सप्लाई करने का केस थाना बागपत में दर्ज हुआ था। इसमें कंपनी के तीन मालिकों अशोक मान, दलवीर मान व सिकंदर मान निवासी बहादुरगढ़ को भी आरोपी बनाया गया था। 19 फरवरी को मालिकों की गिरफ्तारी के वारंट भी जारी हुए थे।