कोसली में तिरंगा यात्रा: भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री उलझे, वीडियो हुआ वायरल
सोनीपत/रेवाड़ी, 15 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): गन्नौर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में दो स्कूलों के विद्यार्थी आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों ओर से ईंट-डंडे चलाए गए। कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मुश्किल से हालात को काबू किया। पुलिस ने इस मामले में एक विद्यार्थी को हिरासत में लिया है। कार्यक्रम में विधायक लीलाराम मुख्यातिथि थे। उधर, रेवाड़ी में रविवार को भाजपा की तिरंगा यात्रा में भी विधायक लक्ष्मण यादव और भाजपा नेता फोटो फ्रेम के चक्कर में आपस में उलझते नजर आए। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को धकेला और अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोमवार को गन्नौर में जीटी रोड पर अनाजमंडी में स्वतंत्रता दिवस समारोह था। समारोह में कैथल से भाजपा के विधायक लीलाराम गुज्जर मुख्यातिथि थे। विधायक ने सबसे पहले लघु सचिवालय जाकर वहां लगी शहीद चंद्रशेखर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए अनाजमंडी पहुंचे। तिरंगा लहराने के बाद समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति शुरू हुई। इसी दौरान दो स्कूलों के कई छात्र आपस में टकरा गए। दो अलग-अलग निजी स्कूलों के छात्रों ने एक दूसरे पर ईंट और डंडे बरसाने शुरू कर दिए। इससे समारोह में भगदड़ मच गई। मौके पर तैनात पुलिस जवानों ने छात्रों को वहां से खदेड़ा। पुलिस की ओर से एक छात्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। झगड़ा किस बात लेकर हुआ, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है।
विधायक-पूर्व मंत्री उलझे, वीडियो वायरल
उधर, रेवाड़ी के कोसली में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री विक्रम ठेकेदार फोटो फ्रेम आने के लिए उलझते हुए दिखे। यह घटना रविवार की है और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है। दरअसल आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को कोसली से भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की तरफ से पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ भी यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे। यह यात्रा विधायक के कैंप ऑफिस से चलकर शहीदी स्मारक पर पहुंची। यात्रा में कोसली के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री विक्रम ठेकेदार भी मौजूद थे। शहीदी स्मारक पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़, विधायक लक्ष्मण यादव शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए खड़े हुए। बाद में फोटो खिंचवाने का सिलसिला शुरू हुआ। इस दौरान पूर्व मंत्री विक्रम ठेकेदार की कोहनी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के सामने आ गई। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने झुंझलाकर एक बार तो अपने हाथ से कोहनी नीचे की और फिर पूर्व मंत्री को धकेलते हुए उनके सामने आकर खड़े हो गए। इस बीच पूर्व मंत्री विकम ठेकेदार भी विधायक को धकलते हुए नजर आ रहे हैं। यह सारी घटना मीडिया के कैमरों में कैद हो गई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।