नशे से दूर रहकर खेलों की तरफ ध्यान दें युवा वर्ग : डीएसपी सुभाष चन्द्र
फतेहाबाद, 14 जून। अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के उपलक्ष्य में जिला द्वारा 26 जून तक चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा-निर्देशानुसार मंगलवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। डीएसपी सुभाष चन्द्र और डीएसपी चंद्रपाल की अगुवाई में निकाली गई इस जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। यह साइकिल रैली लघु सचिवालय से शुरू हुई और लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए अनाज मंडी पहुंची। इस दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए डीएसपी सुभाष चन्द्र ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति ही देश के विकास में अपना योगदान दे सकता है। धीरे-धीरे लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं, यही कारण है कि अब एक बार फिर युवाओं में साइकिल को लेकर क्रेज बढ़ा है। साइकिल चलाने से शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और खेलों के तरफ अपना ध्यान लगाने की अपील की। डीएसपी चंद्रपाल ने कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति को जहां समाज में सम्मान की नजरों से नहीं देखा जाता वहीं इससे उसके परिवार का आर्थिक ढांचा भी बिगड़ जाता है। नशे की पूर्ति के लिए वह अपराधों के रास्ते पर चल पड़ता है जोकि समाज के लिए बेहद खतरनाक है। जिला पुलिस का प्रयास है कि जिले में नशा तस्करी का अवैध धंधा करने वालों की धरपकड़ के साथ-साथ युवाओं को जागरूक कर उन्हें इस सामाजिक बुराई से दूर किया जाए। जब नशे की डिमांड नहीं रहेगी तो नशा तस्करी अपने आप बंद हो जाएगी। उन्होंने युवाओं से जिला पुलिस के इस अभियान में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति उनके क्षेत्र में नशे का कारोबार करता है तो इस बारे तुरंत पुलिस विभाग के मोबाईल नंबर 88140-11755 पर सूचना दे। इसके अलावा संबंधित थाना व पुलिस चौकी में भी इसकी सूचना दे सकते है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा वहीं तस्कर के खिलाफ तुरंत कार्यवाही होगी।