इनेलो भी प्रत्याशी को लेकर कर रही है मंथन, भव्य को टिकट मिलने के बाद कुलदीप ने सिसवाल के शिव मंदिर में टेका माथा
जन सरोकार ब्यूरो | आदमपुर
आज ही भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव के लिए कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को उम्मीदवार घोषित किया है। इसके अलावा शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने भाजपा छोड़कर आए सतेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं प्रो. संपत सिंह के चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद कांग्रेस पार्टी पूर्व मंत्री जयप्रकाश को टिकट दे सकती है। सूत्रों की माने तो कांग्रेस की टिकट जेपी को मिलना लगभग तय ही है तथा किसी भी वक्त उनके नाम की पार्टी घोषणा कर सकती है। इसके अलावा इनेलो पार्टी भी उम्मीदवार को लेकर मंथन कर रही है। वहीं भव्य बिश्नाेई को टिकट मिलने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने गांव सिसवाल के शिव मंदिर में माथा टेका।
शुरू से भव्य को चुनाव लड़वाने की थी तैयारी
भव्य को चुनाव लड़वाने के संकेत कुलदीप ना सिर्फ आदमपुर बल्कि राजस्थान के मुकाम में अायोजित कार्यक्रम में साफ तौर पर दे चुके हैं। कुलदीप बिश्नोई शुरू से कह रहे थे कि आदमपुर के लोग चाहते हैं कि भव्य बिश्नोई चुनाव लड़े।
भजनलाल परिवार का गढ़ रहा है आदमपुर
यहां बता दें कि आदमपुर विधानसभा सीट भजनलाल परिवार का गढ़ रहा है, इस सीट से खुद चौधरी भजनलाल, उनकी पत्नी जसमा देवी, बेटा कुलदीप बिश्नोई, कुलदीप की पत्नी रेणुका बेश्नोई विधायक बन चुकी हैं। अब भव्य बिश्नोई को उम्मीदवार बनाया गया है।
कुलदीप के पार्टी छोड़ने के बाद हुडा ने संपत को करवाया शामिल
बता दें कि कुलदीप बिश्नोई के पार्टी छोड़ने के तुरंत बाद पूर्व सीएम हुडा ने पूर्व मंत्री प्रोफेसर संपत सिंह को कांग्रेस में शामिल करवाकर उपचुनाव में कुलदीप बिश्नोई को कड़ी चुनौती देने का दम भरा था। इसके बाद से संपत सिंह आदमपुर हल्के में लगातार सक्रिय भी हैं।
प्रदीप बेनीवाल भी छोड़ चुके हैं भाजपा
इसी सप्ताह ही पूर्व सीएम भूपेंद्र हुडा ने भजनलाल परिवार के पुराने साथी रहे पोकरमल के लड़के प्रदीप बेनिवाल को भाजपा से कांग्रेस में शामिल करवाया है, इसके बाद चर्चा यह भी है कि कांग्रेस पार्टी भजनलाल परिवार के सामने उनके ही परिवारिक सदस्य रहे प्रदीप बैनीवाल को उतार सकती है।