भव्य बिश्नोई के नामांकन में आए थे जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, पार्टी के लोकल केडर ने प्रचार से बनाई हुई है दूरी
जन सरोकार ब्यूरो | आदमपुर
आदमपुर उपचुनाव में प्रत्याशी तय करने से पहले जजपा से सलाह नहीं करने और उसके बाद पोस्टरों से जजपा नेताओं की फोटो गायब होने के बाद से गठबंधन में आई खटास कम नहीं हो रही है। हालांकि जजपा के प्रदेशाध्यक्ष भव्य बिश्नोई के नामांकन में शामिल हुए थे और उन्होंने गठबंधन धर्म निभाने की बात भी कही थी, लेकिन उसके बाद भी अब तक पार्टी का लोकल कैडर चुनाव प्रचार में कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं कुलदीप बिश्नोई ने भव्य बिश्नाेई को गठबंधन का उम्मीदवार बताया है।
दुष्यंत को पार्टी के माध्यम से भेजेंगे संदेश
जजपा की चुनाव प्रचार से दूरी पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भव्य बिश्नोई दोनों पार्टियों का सांझा उम्मीदवार है तथा दुष्यंत को प्रचार के लिए आना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के माध्यम से दुष्यंत चौटाला को प्रचार करने के लिए आदमपुर आने का संदेश भिजवाएंगे।
प्रदेश की राजनीति में आमने-सामने रहे हैं दोनों परिवार
विदित हो कि प्रदेश की राजनीति में चौधरी देवीलाल और चौधरी भजनलाल का परिवार आमने सामने रहे हैं। हिसार लोकसभा चुनाव में भी कुलदीप बिश्नोई अजय चौटाला को हरा चुके हैं जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में भी दुष्चंत चौटाला और भव्य बिश्नोई ने आमने-सामने चुनाव लड़ा था।
अभय सिंह ने किया था ये कटाक्ष
इनेलो के प्रत्याशी कुरडाराम का नामांकन पत्र भरवाने आए अभय सिंह चौटाला ने उपचुनाव में डिप्टी सीएम के भव्य बिश्नोई का प्रचार करने के सवाल पर कहा था कि जजपा पर भाजपा के लिए वोट मांगने का दबाव है लेकिन उन्हें यह याद रहना चाहिए कि भजनलाल ने दो बार चौधरी देवीलाल से सत्ता छिनी थी।