इससे पहले हुए दो उपचुनावों में भी जजपा ने किया था भाजपा के उम्मीदवार का समर्थन, दोनों बार हारी थी सरकार
जन सरोकार ब्यूरो | आदमपुर
पिछले करीब तीन साल से भाजपा के साथ गठबंधन मेें सरकार चला रही जन नायक जनता पार्टी उप चुनावों में तीसरी बार बैकफुट पर आ गई है। तीन साल में यह तीसरा मौका है जब जजपा ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला लिया है। अब आदमपुर में भी जजपा ने उम्मीदवार न उतारने का फैसला कर भाजपा के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई को समर्थन दे दिया है। इस बारेे में जन नायक जनता पार्टी के प्रदेशध्यक्ष निशान सिंह ने आज भव्य बिश्नोई के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होकर स्पष्ट किया कि दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी।
बड़ोदा और एेलनाबाद उपचुनाव हारी थी सरकार
यहां बता दें कि पिछले तीन साल में इस सरकार में अब तक तीन उप चुनाव हो चुके हैं। पहला उप चुनाव बड़ोदा में हुआ था जिसमें गठबंधन के प्रत्याशी इंटरनेशनल बॉक्सर योगेशवर दत्त कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भालू से हार गए थे। इसके बाद अभय सिंह चौटाला के किसान आंदोलन के समर्थन में इस्तीफा देने के बाद हुए उप चुनाव में भी गठबंधन प्रत्याशी गोबिंद कांडा चुनाव नहीं जीत पाए थे।
कांग्रेस और इनेलो में उम्मीदवार को लेकर फंसा है पेंच
आम आदमी पार्टी और भाजपा के उम्मीदवार नॉमिनेशन भर चुके हैं, लेकिन अब तक इनेलो और कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है। हालांकि कांग्रेस पार्टी से जयप्रकाश उर्फ जेपी का चुनाव लड़ना तय है लेकिन अब तक अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
14 अक्टूबर तक भरे जाएंगे नामांकन
आदमपुर उपचुनाव के लिए अब तक दो मुख्य पार्टियों के उम्मीदवार नाम भर चुके हैं। उपचुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी 14 अक्टूबर तक अपना नोमिनेशन कर सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आज शाम तक कांग्रेस और इनेलो अपने उम्मीदवार फाइनल कर देगी।