
फतेहाबाद, 1 सितंबर (जन सरोकार ब्यूरो): रतिया नगरपालिका में भाजपा समर्थित जोगेंद्र नंदा को वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है। चुनाव अधिकारी व रतिया के उपमंडलाधीश ने नंदा को वाइस चेयरमैन घोषित किया। वार्ड नंबर 17 से पार्षद हैं जोगेंद्र नंदा। वहीं भूना से नरेश बागड़ी वाइस चेयरमैन बने हैं। गौरतलब है कि इससे पहले टोहाना में नगरपरिषद के वाइस चेयरमैन पद पर भाजपा समर्थित नीरु सैनी चुनाव में विजयी हुई थीं।