सीएसआर फंड्स का उदारतापूर्वक प्रयोग करें कार्पोरेट्स

फतेहाबाद। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस राजन गुप्ता ने हालसा के प्रशासनिक भवन से ‘ऑक्सीजन ऑन व्हील्स’ का उद्घाटन किया।
विधिक सेवा प्राधिकरण की जिला सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. सविता कुमार ने कहा कि हालसा ने रोटरी मिडटाउन चंडीगढ़ और बड़ी कैब्स के सहयोग से जरूरतमंद व्यक्तियों को आवश्यक राहत प्रदान करने के उद्देश्य से इस परियोजना की शुरूआत की है।
इस अवसर पर जस्टिस राजन गुप्ता ने अपनी लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से मीडिया को संबोधित करते हुए समाज के सभी वर्गों से कोविड राहत कार्य में अपनी क्षमता के अनुसार अधिकतम योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोविड 19 महामारी ने हमारे जीवन को इस तरह से प्रभावित किया है जो हमारी पीढ़ी के लिए अज्ञात है। कोविड-19 की दूसरी लहर के आने से नागरिकों के जीवन की हानि और दुखों का विस्तार असहनीय एवं परेशान करने वाला हैं।
हालांकि, कोविड-19 को भी हराया जा सकता है यदि हम सब संयुक्त रूप से कार्य करें और संयुक्त लड़ाई लड़कर एवं प्रभावी रणनीति बनाकर चुनौतियों का सामना करें। उन्होंने सुझाव दिया कि कॉर्पोरेट क्षेत्रों को कोविड राहत कार्यों के लिए कॉर्पोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी (सीएसआर) फंड्स का उदारतापूर्वक उपयोग करना चाहिए। रोटरी क्लब और ऐसे अन्य गैर सरकारी संगठनों और उनके सदस्यों को संकट के इस समय में समाज का समर्थन करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे इस महामारी को हराने के लिए डॉक्टर की सलाह के तहत कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और अपनी चिकित्सा शर्तों के अधीन टीकाकरण के लिए जाएं।
उल्लेखनीय है कि किसी मरीज को उचित इलाज मिलने से पहले यह परियोजना फस्र्ट माइल कनेक्टिविटी देगी। इस परियोजना के तहत सभी कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ, ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त कैब कोविड रोगियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विशेष रूप से ऑक्सीजन बैकअप के साथ अस्पतालों में परिवहन करके या उनके दरवाजे तक ऑक्सीजन प्रदान करने हेतु ट्राईसिटी में चलेंगी।
ये कैब उन अस्पतालों की भी मदद करेंगी, जहां मरीजों को लेने और छोडऩे में भारी परेशानी आ रही है और कम आपातकालीन वाहन हैं। इन कैब के ड्राइवरों को विनम्र होने के लिए प्रशिक्षित किया गया है और परिवहन या डोर स्टेप की सेवा के दौरान जरूरतमंद मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। ट्राईसिटी के निवासियों के लिए ये सेवाएं नि:शुल्क हैं।