यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में कांवड़ियों की सेवा के लिए लगाए गए शिविर के पास शराब का ठेका देखकर शनिवार को कांवड़िए भड़क उठे। शिविर का उद्घाटन करने आए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को इसके बारे में कहा गया। मंत्री ने अधिकारियों से बातचीत की और चले गए। मंत्री के जाने के बाद भी शराब का ठेका खुला देख कर कांवड़िए भड़क उठे और सड़क पर बैठ कर जाम लगा दिया। जाम की सूचना के बाद जगाधरी सिटी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ठेका बंद कराया।
मंत्री ने जानी दिक्कतें, समाधान नहीं
यमुनानगर से भी इन दिनों बड़ी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार से गंगा जल लेकर गुजर रहे हैं। उनके स्वागत और सेवा के लिए जगह जगह शिव भक्तों ने शिविर लगाए हैं। ऐसा ही एक शिविर शनिवार को जगाधरी बस स्टैंड के पास शुरू हुआ। इसका शुभारंभ करने प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गर्जर आए थे। शिव भक्तों ने रास्ते में आई समस्याओं के बारे में मंत्री को अवगत कराया। साथ ही इस शिविर के ठीक सामने शराब के खुले ठेके पर भी आपत्ति जताई। शिक्षा मंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को फोन लगाकर बातचीत की। इसके बाद मंत्री यहां से चले गए।
रोड जाम कर जताया रोष
मंत्री के जाने के बाद शिव भक्तों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने शराब ठेका बंद करवाने के लिए रोड जाम कर दिया। शिव भक्तों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कांवड़ियों के लिए विशेष प्रबंध किए हैं, लेकिन जैसे ही हरियाणा में एंट्री होती है तो सड़कों से लेकर पानी की व्यवस्था का भी बुरा हाल है। जगह-जगह शराब ठेके खुले हुए हैं।