करनाल। घरौंडा में गांव गढ़ी भरल के खेतों में एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसे पेड़ पर उल्टा लटकाकर यातनाएं देने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसान को पेड़ से उतार कर उसे बेहोशी की हालत अस्पताल में दाखिल करवाया। बाद में उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडि़त इकबाल राणा के परिजनों ने बताया कि इकबाल माजरा निवासी नवाब के खेतों के काम करता है। शुक्रवार सुबह नवाब व उसका एक साथी बाइक पर इकबाल के घर आए और उसे अपने साथ खेत में ले गए। वहां दोनों ने इकबाल पर चोरी का आरोप लगा मारपीट की। आरोप है कि उन्होंने इकबाल को कई बार पानी में डाल कर यातनाएं दी। इसके बाद दोनों पांव बांध कर उल्टा पेड़ पर लटका दिया और कई घंटे तक मारपीट करते रहे। काफी समय बाद इकबाल के परिजन उसे ढूंढने नवाब के खेत में पहुंचे तो इकबाल पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान इकबाल को बेहोशी की हालत में अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां से उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
हरियाणा की लेटेस्ट-करेंट न्यूज के लिए सबसे विश्वसनीय चैनल व हिंदी न्यूज वेबसाइट. एजुकेशन, साईंस, कैरियर, गवर्नमेंट, पाॅलिसी, इंटरटेनमेंट व ब्यूरोक्रेसी की उठापठक संबंधित सभी अपडेट. देश-प्रदेश की राजनीति और प्रशासन से जुड़े नेताओं एवं बड़े अधिकारियों के इंटरव्यू. आम आदमी से जुड़े सरोकारों के प्रति बहुत से संजीदगी से जवाबदेही।