कार्तिकेय ने मंगलवार को आदमपुर के कई गांवों में भव्य के लिए मांगे वोट, ट्रैक्टर भी चलाया
जन सरोकार ब्यूरो
आदमपुर। पिछले दिनों हरियाणा में हुए राज्यसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई की क्रॉस वोटिंग से सांसद बनने वाले कार्तिकेय शर्मा अब कुलदीप बिश्नोई का कर्ज उतारने आदमपुर में भव्य बिश्नोई के लिए वोट मांग रहे हैं। मंगलवार को कार्तिकेय शर्मा ने आदमपुर के कई गांवों में भव्य बिश्नोई के लिए वोट मांगे और लोगों से भव्य को बड़े अंतर से जीतवाने की अपील भी की। इस दौरान उन्होंने भव्य बिश्नोई के साथ ट्रैक्टर पर चढ़कर भी प्रचार किया।
आज आदमपुर में रोड शो करेंंगे भगवंत मान
उपचुनाव में आज प्रचार जोर पकड़ जाएगा क्योंकि लगभग सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक आज से प्रचार मैदान में उतर रहे हैं। इसी कड़ी में आज पंजाब के सीएम भगवंत मान आदमपुर पहुंच रहे हैं वहीं प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला भी आज भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगेगे। भगवंत मान पहले गुरूद्वारे में माथा टेकेंगे तथा इसके बाद गांव चिकनवास से रोड शो करते हुए आदमपुर जाएंगे और वहां आयोजित जनसभा का संबोधित करेंगे।
केजरीवाल और सिसोदिया भी करेने आएंगे प्रचार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पार्टी प्रत्याशी सतेंद्र सिंह के पक्ष में प्रचार करने के लिए आएंगे। केजरीवाल और सिसोदिया 31 अक्टूबर को प्रचार के अंतिम दिन प्रचार करने के लिए आंएगे। इसके अलावा पार्टी के कई मंत्री और विधायकों की पहले से ही ड्यूटियां लगी हुई हैं।
युवाओं से संवाद करेंगे मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल 29 अक्टूबर को आदमपुर के युवाओं से ऑनलाइन संवाद करेंगे। इसके लिए भाजपा ने विशेष पोर्टल बनाया है। इस पर युवाओं से उनका नाम, पता और सवाल समेत अन्य जानकारियां भरवाई जा रही हैं। सीएम युवाओं से संवाद के के बाद एक दिन आदमपुर में रैली को भी संबोधित करेंगे।