
चंडीगढ़, 16 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): हरियाणा के चर्चित आईएएस अशोक खेमका ने एक ट्विट के जरिए राजनीतिक दलों पर तंज कसा है।राजनीतिक दलों के चुनावी वादों पर हरियाणा के अशोक खेमका ने ट्विट किया है कि चुनावों में कुछ राजनैतिक दल मुफ्त रेवड़ी का वादा करते हैं। क्या यह रेवड़ी मुफ्त होती है,या फिर इसकी कीमत जनता को चुकानी पड़ती है? थोड़ा बोझ तो वादा करने वालों को भी अपनी जेबों से उठाना चाहिए। हालांकि आईएएस के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने भी उस पर प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर्स ने लिखा कि फिर तो ये भी बता दीजिए जनाब अंबाला और अडानी के लोन माफ करने और फायदा पहुंचाने के लिए जिम्मेदार आईएएस अधिकारी और नेताओं सबको टांगा जाना चाहिए और संपत्ति भी जप्त करनी चाहिए। लेकिन ये तो हो नहीं रहा है। गौरतलब है कि इन दिनों राजनीतिक दलों की ओर से लुभावनी योजनाओं का मामला चर्चा में है। अभी हाल में सुप्रीम कोर्ट भी लुभावने वादों को लेकर ऐतराज जाहिर कर चुका है।