
चंडीगढ़, 12 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट को लेकर सुर्खियो में रहने वाले हरियाणा के चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने एक बार फिर से ट्विट करते हुए अपने दर्द का इजहार किया है। करीब 54 बार तबादलों का दंश झेल चुके खेमा ने ट्विट करते हुए लिखा कि भ्रष्ट अधिकारियों का सफाया खरपतवार की तरह होना चाहिए। ये खरपतवार की तरह बढ़ते हैं और ईमानदार लोगों का गला घोंटते हैं। बता दें आईएएस अशोक खेमका ट्वीट के माध्यम से सिस्टम पर निशाना साधते आ रहे हैं। इसके अलावा अशोक खेमका का अपने से सीनियर आईएएस संजीव वर्मा के बीच भी लंबे समय से विवाद चल रहा है। खेमा ने हाऊङ्क्षसग कार्पोरेशन में हुई नियुक्तियों को लेकर सवाल उठाया था। यह मामला हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के पास भी पहुंचा था। गौरतलब है कि हरियाणा वेयर हाउसिंग के एमडी संजीव वर्मा ने वर्ष 2010 में खेमका के विभाग में एमडी पद पर रहते हुए दो मैनेजर की नियुक्ति में अनियमितताएं बरतने के आरोप लगाए। इसकी जांच हुई और कमेटी ने दोनों की नियुक्ति रद्द कर दी। इसके बाद 21 अप्रैल 2022 को पहले संजीव वर्मा ने आईएएस अशोक खेमका के खिलाफ पंचकूला सेक्टर पांच में एफआईआर दर्ज करने की शिकायत दी।