सिरसा, 2 अगस्त (जनसरोकार ब्यूरो): इनैलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह ह चौटाला ने कुलदीप बिश्रोई के भावी राजनीतिक कदम को लेकर बड़ा बयान दिया है। अभय चौटाला ने कहा कि यह कुलदीप बिश्रोई को तय करना है कि वे कहां जाएं। जहां भी जाएं, यह उनका अपना निर्णय है। कुलदीप बिश्रोई के कांग्रेस से किनारा करने की वजह भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बताते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस से सभी बड़े नेताओं को बाहर करना चाहते हैं। अभय ने तो यहां तक कह दिया कि अब हुड्डा किरण चौधरी और रणदीप सिंह सुर्जेवाला को पार्टी से बाहर निकालने की कोशिश करेंगे। अभय चौटाला ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हुड्डा या तो कांग्रेस को खत्म करेंगे या फिर भाजपा में जाएंगे,क्योंकि अपने ऊपर चल रहे केसों से बचने के लिए हुड्डा अक्सर भाजपा का साथ देते हैं। गौरतलब है कि हरियाणा में पिछले करीब एक सप्ताह से सियासी पारा उबाल लिए हुए है। कुलदीप बिश्रोई लगातार कांग्रेस के खिलाफ बगावत करते हुए भाजपा के शीर्ष नेताओं से मिल चुके हैं। मंगलवार को उनके ट्विट ने भी राजनीति में हलचल तेज कर दी। वहीं सोमवार को कांग्रेस के शिविर के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई तो वहीं अब अभय सिंह चौटाला ने हुड्डा पर आरोपों की झड़ी लगा दी हुए राजनीतिक सरगर्मियां तेज कर दी हैं।
कुलदीप के बाद अगला नंबर किरण और सुर्जेवाला का: अभय चौटाला
By jan sarokar
| Last Update :
0
28
RELATED ARTICLES