बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के स्टडी में कहा गया है कि जो लोग कोरोना से ठीक हुए हैं उन्हें वैक्सीन की एक डोज ही काफी है।
नई दिल्ली, 31 जून। ऐसे में जब देश में कोरोना से ठीक हुए तथा जिन्हें कोरोन नहीं भी हुआ उन सबकों की कोरोना से बचाव के टीके की दो डोज लगाई जा रही है, इसी बीच बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के 5 वैज्ञानिकों ने अपने रिसर्च के बाद दावा किया है कि कोरोना संक्रणण से ठीक हो चुके लोगों के लिए वैक्सीन की एक डोज ही काफी है।
स्टडी में दावा, 10 दिन में बनती है एंटीबॉडी
उक्त वैज्ञानिकों ने अपनी स्टडी में पाया है कि जो लोग कोरोना को मात दे चुके हैं उनमें वैक्सीन की एक डोज ही सिर्फ 10 दिन में इतनी एंटी बॉडी बना देती है जो वायरस से लड़ने के लिए काफी होती है। इसके अलावा वैज्ञानिकों ने पाया है कि जो लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में नहीं आए हैं उनमें एक डोज लने के करीब 3 से 4 सप्ताह में एंटी बॉडी बनती है। इसलिए उन्हें दूसरी डोज की भी जरूरत होती है।