asd
Wednesday, November 13, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeUncategorizedज्वाइनिंग को लेकर सीएमओ से मिले कोविड कर्मचारी, हाथ लगी मायूसीएमडी के...

ज्वाइनिंग को लेकर सीएमओ से मिले कोविड कर्मचारी, हाथ लगी मायूसीएमडी के पत्र के बाद कर्मचारी खत्म कर चुके हैं धरना

-अब सीएमओ ने कमेटी गठित कर जल्द ज्वाइनिंग का दिया आश्वासन

Kovid employees met CMO regarding joining, disappointed
After the letter of the MD, the employees have ended the strike

फतेहाबाद।
नेशनल हैल्थ मिशन के डायरेक्टर द्वारा प्रदेशभर के सिविल सर्जन को पत्र लिखकर 31 मार्च को हटाए गए कोविड कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर लेने का पत्र जारी करने के बाद भले ही कोविड कर्मचारियों ने वीरवार को अपने धरने को खत्म कर दिया हो लेकिन विभाग द्वारा अभी उनकी ज्वाइनिंग नहीं करवाई गई है। ज्वाइनिंग की मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ से जुड़े कोविड कर्मचारी आज सिविल सर्जन से मिले और उन्हें जल्द ज्वाइनिंग करवाने की मांग की लेकिन सिविल सर्जन द्वारा अभी उन्हें ज्वाइनिंग देने से इंकार कर दिया गया। सीएमओ ने कहा कि इसको लेकर चिकित्सकों की एक कमेटी बनाई जाएगी। यह कमेटी निर्धारित करेगी कि फिलहाल विभाग को यहां कितने कर्मचारियों की आवश्यकता है। इसके बाद एनएचएम एमडी के साथ बैठक कर कर्मचारियों की ज्वाइनिंग बारे कोई फैसला लिया जाएगा। आज ज्वाइनिंग न होने से कर्मचारी मायूस नजर आए। इन कर्मचारियों ने कहा कि एनएचएम मिशन डायरेक्टर ने 1 जून को सभी सिविल सर्जन को पत्र जारी कर 31 मार्च को रिलीव किए गए कोविड कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत दोबारा विभाग में ड्यूटी पर रखने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही इसको लेकर बजट भी उपलब्ध करवा दिया गया है। इसके बाद आज वे ज्वाइनिंग की मांग को लेकर सीएमओ से मिले लेकिन सीएमओ द्वारा इसको लेकर कमेटी गठित करने की बात कही गई है, जिससे उन्हें मायूसी हाथ लगी है। इन कर्मचारियों ने उम्मीद जताई कि जल्द ही विभाग तमाम औपचारिकताएं पूरी कर हटाए गए तमाम कर्मचारियों को ड्यूटी ज्वाइन करवाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments