हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने ग्रामीणों से किया आह्वान, बीमारी की गंभीरता को समझ उपाय करें
चंडीगढ़। कोविड का खतरा शहरों से होते हुए गांवों तक पहुंच रहा है। ग्रामीण इस बीमारी की गंभीरता को समझें और इससे बचाव के उपायों का पालन करें। यह बात हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन की ओर से जो हिदायतें दी जाती हैं, ग्रामीण उनका अनुसरण अवश्य करें। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि गांवों में कोविड मरीजों के इलाज में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। हर गांव में कोविड दवाई भिजवाई जा रही है और जिला सिरसा में अब तक 25 हजार से अधिक मेडिकल किटें गांवों में वितरित की जा चुकी हैं। जिस भी गांव में कोविड की दवाई की जरूरत होगी, वहां तुरंत उपलब्ध करवाई जाएगी।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि उन्हें सरकार की ओर से सिरसा का कोविड प्रभारी बनाया गया है और वे लगातार कोविड प्रबंधन को लेकर प्रशासन के साथ बैठकें कर रहे हैं। इसके साथ ही महामारी की रोकथाम में सहयोग स्वरूप समाजसेवियों व सामाजिक संस्थाओं के साथ भी कई बैठकें कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन व बेहतर कोविड प्रबंधों के चलते जिला में पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है और रिकवरी रेट भी बढ़ा है। बिजली मंत्री ने जिलावासियों से अपील की कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार व प्रशासन का सहयोग करें और कोरोना बचाव उपायों का स्वेच्छा से पालन करें।