अब उपचुनाव में भजनलाल के पोते भव्य को मिला है टिकट
जन सरोकार ब्यूरो | आदमपुर
आदमपुर उपचुनाव में कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य को टिकट मिली है। इससे पहले भजनलाल के दोनों बेटों चंद्रमोहन और कुलदीप बिश्नोई की भी राजनीति में एंट्री उप चुनाव के माध्यम से ही हुई थी। हालांकि इससे पहले भव्य बिश्नोई हिसार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं जिसमें भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह ने वे चुनाव हार गए थे। भजनलाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन ने पहला चुनाव 1993 में लड़ा था जब कालका विधायक पुरूषभान का निधन हो गया था, उस समय चौधरी भजनलाल प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तथा उन्होंने उपचुनाव में चंद्रमोहन का मैदान में उतारा था तथा उस चुनाव में चंद्रमोहन बड़ें अंतर से जीते थे। इसके बाद सन 1998 में कांग्रेस पार्टी ने भजनलाल को राज्यसभा में भेजकर केद्र में मंत्री बनाया था जिसके चलते उन्हें आदमपुर सीट से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद आदमपुर में हुए उपचुनाव में पार्टी ने कुलदीप बिश्नोई को मैदान में उतारा था। इसके बाद 2011 में भजनलाल के निधन के बाद खाली हुई हिसार लोकसभा सीट पर कुलदीप ने चुनाव लड़ा था जिसमें उन्होंने इनेलो के अजय सिंह चौटाला को हराया था। अब भव्य बिश्नोई भजनलाल परिवार की तीसरी पीढ़ी के तौर पर आदमपुर का उपचुनाव लड़ रहें हैं तथा इस बार भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है।