बोले- 30 विधायकों को जेब में रखकर घूमने वाले हुडा का तोड़ा घमंड, 26 साल का वनवास तोड़ने की बता कह दिया भाजपा में जाने का संकेत
हिसार। प्रदेश की दो सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद पार्टी के सभी पदों से हटाए गए आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई का कांग्रेस पार्टी छोड़ना लगभग तय है। राज्यसभा चुनाव के बाद पहली बार हिसार पहुंचे कुलदीप बिश्नोई ने अादमपुर और हिसार में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर भावी राजनीति के बारे में सुझाव लिए। कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर सीधा और करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में जो थप्पड़ पड़ा है, उसकी गूंज पूरे देश ने सुनी है। 30 विधायकों को जेब में रखने का दंभ भरने वालों का घमंड तोड़ दिया है। साथ ही अपने पिता पूर्व सीएम भजनलाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने 30 विधायकों के साथ पूरी सरकार बना दी थी, ये एक मेंबर नहीं बना सके।
कुलदीप ने अगले 2-3 दिन में अपने पत्ते खोलने की बात कही। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के जजपा में शामिल होने के न्यौते की खिल्ली उड़ाई और यह कह कर भाजपा में जाने का संकेत दिया कि अब 26 साल का वनवास खत्म करने का का समय आ गया है। जजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि छोटी-मोटी पार्टी में जाने की सोच भी नहीं सकता।