-कुलदीप के हमलों के बाद मैदान में आए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष, बोले कुलदीप न जाटों का न ही बिश्रोइयों का
हिसार, 20 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान कुलदीप बिश्रोई एक के बाद एक हमला कुलदीप बिश्रोई पर बोल रहे हैं। हिसार में शनिवार को उदयभान ने कुलदीप को बिन पैंदे का लोटा बता दिया। उदयभान यही नहीं रुके बोले कुलदीप अपने पिता भजनलाल के नाम पर राजनीति करते रहे हैं। कुलदीप ने अपने पिता भजनलाल के नाम पर दुकान खोल रखी है। उदयभान ने कहा कि कुलदीप ने जब हजकां बनाई तो अपने पिता को भी नहीं बताया। कार्यकत्र्ताओं का फोन भी नहीं उठाते हैं। हिसार में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि आदमपुर की जनता के लिए कुलदीप ने कोई मामला नहीं उठाया। उदयभान ने कहा कि मेरे प्रदेश अध्यक्ष बनने से इनको तकलीफ क्यों हुई? जबकि मैंने कभी इसके खिलाफ कोई शब्द नहीं बोले। पार्टी में था तो सम्मान करते थे। मुझे तो सोनिया गांधी ने अध्यक्ष बनाया था। उदयभान ने सवालिया लहजे में कहा कि कुलदीप ने अध्यक्ष बनने का ठेका लिया हुआ है क्या। कुलदीप हमेशा जाटों के खिलाफ जहर उगलते रहे हैं। जाट और गैर जाट की राजनीति शुरू की है। उदयभान ने कहा कि कुलदीप न जाटों का है न बिश्नोइयों का। यह अपने स्वार्थ का है। कुलदीप बिन पैंदे का लोटा है। मैं 4 बार विधायक बना और मेरे पिता दो बार विधायक बने। कुलदीप के साथ पूर्व मंत्री प्रो. संपत्त सिंह और जयप्रकाश जेपी सहित कई नेता मौजूद थे।
कांग्रेस में बदलाव के बाद कुलदीप हुए बागी
गौरतलब है कि अप्रैल में कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव किया गया। कांगे्रस हाईकमान ने होडल से पूर्व विधायक उदयभान को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया। इसके साथ ही चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए। इसके बाद कुलदीप के तेवर बागी नजर आए। 10 जून को राज्यसभा की वोटिंग में कुलदीप ने आजाद प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा के पक्ष में मतदान किया। इसके बाद कांग्रेस ने कुलदीप को सभी पदों से निष्कासित कर दिया। तीन अगस्त को कुलदीप ने आदमपुर विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और छह अगस्त को भाजपा में शामिल हो गए।
कुलदीप के वार के बाद उदयभान ने किए पलटवार
खास बात यह है कि भाजपा में शामिल होने के बाद तो कुलदीप बिश्रोई लगातार उदयभान पर हमला बोल रहे हैं। एक दिन पहले हिसार में मीडिया से बातचीत में कुलदीप ने उदयभान को डमी अध्यक्ष बताते हुए कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेशाध्यक्ष के रूप में हुड्डा का खड़ाऊ रखा है। कुलदीप पिछले कुछ दिनों से लगातार उदयभान को निशाने पर ले रहे हैं। कुलदीप के इस वार के बाद खुद उदयभान भी मैदान में आ गए हैं और कुलदीप पर जवाबी हमले बोल रहे हैं।