कहा-बड़े दुखी मन से छोड़ रहा हूं कांग्रेस, स्थानीय नेता को नहीं दी टिकट
जन सरोकार ब्यूरो | हिसार
आदमपुर उपचुनाव में पार्टी की टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस नेता कुरड़ाराम नंबरदार ने पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी। इतना ही नहीं मीडिया से बातचीत में उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अब सिर्फ 2 लोगों भूपेंद्र और दीपेंद्र की पार्टी रह गई है। कुरड़ाराम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने आप को खत्म कर रही है। कुरड़ाराम नंबरदार ने कहाा कि उन्होंने किसी स्थानीय नेता को टिकट देने की मांग की थी लेकिन पार्टी ने ऐसे आदमी को टिकट दी है जिसने 2009 के बाद विधानसभा को कभी संभाला ही नहीं।
इनेलो में जाने की अटकलें
टिकट नहीं मिलने से नाराज कुरड़ाराम नंबरदार के आज इनेलाे पार्टी में जाने की अटकलें हैं। माना जा रहा है कि कुरड़ाराम कल से ही अभय चौटाला के संपर्क में हैं। यहां बता दें कि इनेलो पार्टी ने अब तक आदमपुर से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
किसान आंदोलन में रहे सक्रिय
गांव बालसंबंध निवासी कुरड़ा राम नंबरदार किसान आंदोलन के दौरान खूब सक्रिय रहे थे तथा उसके बाद से लगातार किसानों की आवाज उठाते रहे हैं। कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस छोड़ने के बाद से वे लगातार टिकट की दावेदारी जता रहे थे, लेकिन पार्टी ने यहां से जेपी को टिकट दे दिया।
कल नामांकन भरने का अंतिम दिन
3 नवंबर को होने वाले आदमपुर उपचुनाव में नामांकन पत्र 14 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। इसलिए कल नोमिनेशन करने का अंतिम दिन है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी के जयप्रकाश जेपी भी कल ही नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।