जिला कोर्डिनेटर अरविन्द शर्मा ने वैक्सीनेशन में आयु सीमा खत्म कर टीकाकरण तेज करने की रखी मांग
फतेहाबाद। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देश पर जिला इकाई ने कोरोना महामारी में सरकार की ढुलमुल कार्यप्रणाली के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। पूर्व मंत्री परमवीर सिंह व जिला कोर्डिनेटर अरविन्द शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में जिला पदाधिकारी लोक निर्माण विश्राम गृह में एकत्रित हुए। इसके बाद लघु सचिवालय पहुंच नगराधीश को ज्ञापन सौंपते हुए कोविड के सभी टेस्ट व इलाज नि:शुल्क करवाने, वैक्सीनेशन में आयु सीाम खत्म कर टिकाकरण तेज करने जैसी मुख्य मांगे रखी।
‘भाजपा सरकार इस महामारी में लोगों के इलाज प्रबंधन मामले में पूरी तरह से फेल साबित हुई’
रेस्ट हाउस में एकत्रित हुए जिला पदाधिकारियों को पूर्व मंत्री परमवीर सिंह, जिला कोर्डिनेटर अरविन्द शर्मा, महिला विंग जिलाध्यक्ष कृष्णा पूनिया सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया। नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले वर्ष जब कोरोना महामारी देश में फैलना शुरू हुई तो भाजपा सरकार ने इसकी रोकथाम के ठोस प्रबंध करने की बजाय, लोगों को ताली-थाली बजा कर महामारी से छुटकारा पाने जैसे भ्रमजाल में उलझाने का काम किया। अन्य देशों ने जहां पहली लहर में ही महामारी की गंभीरता को भांप कर वैक्सीनेशन का काम तेज किया तो हमारे देश की सरकार ने पश्चिम बंगाल के चुनाव को प्राथमिकता देते हुए देश को महामारी की दूसरी लहर में धकेलने का काम किया। अब जब अकेले हरियाणा प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग कोरोना महामारी में मारे जा चुके हैं, हजारों लोग अभी भी जिन्दगी व मौत की जंग लड़ रहे हैं। इन सबके बावजूद भाजपा सरकार इस महामारी में लोगों के इलाज प्रबंधन मामले में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। राहत देने की बजाय, हरियाणा प्रदेश में भाजपा-जजपा सरकार ने कोरोना इलाज को महंगा करके आम आदमी की कमर तो?ने का काम किया। इसके अलावा वैक्सीनेशन का काम भी प्रदेश में भगवान भरोसे चल रहा है। अस्पतालों में वैक्सीन का स्टॉक लोगों को उपलब्ध नहीं हो पा रहा, जो स्टॉक उपलब्ध है उसके टिकाकरण का कार्य भी बेहद सुस्त गति से हो रहा है। कांग्रेस पार्टी ने ज्ञापन के जरीए मांग उठाई कि लोगों का कोरोना इलाज नि:शुल्क हो, साथ ही वैक्सीनेशन में आयु सीमा खत्म करके सभी का टिकाकरण एक साथ किया जाए, ताकि देश-प्रदेश कोरोना की तीसरी लहर का मजबूती से सामना करने में सक्षम हो सके। यदि सरकार ने महामारी को रोकने में अपने ढुलमुल रवैये को नहीं बदला तो तीसरी लहर का सामना भी जनता को जल्दी ही करना पड़ सकता है, जिसके सारे नुकसान की जिम्मेदार देश-प्रदेश की भाजपा सरकार होगी।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला कोर्डिनटर अरविन्द शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता सरदार अमरदीप सिंह बराड़, महिला विंग जिलाध्यक्ष कृष्णा पूनिया, सुधीर गोदारा, रमन खोखर, विनोद सिंगला, भीम नारंग, राजेश गांधी, मंगतराम लालवास, देवराज हडोली, नवीन भरपूर, सेवा सिंह अहरवां, बलदेव सिंह अहरवां, जगदीश कलेर रतिया, कुलदीप बैजलपुरिया, पवन चुघ भूना, रविन्द्र सरपंच, महादेव नंबरदार, निहाल सिंह मताना, नवनीत गोदारा, एडवोकेट सीताराम बैनीवाल, राम तीर्थ, शम्मी रत्ति, जैकी टोहाना, कर्मसिंह हुकमावाली, एडवोकेट इन्द्र सिहाग, सुधीर सहारण आदि नेतागण व पदाधिकारी उपस्थित रहे।