तोड़फोड की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे हुई कैद, रोहतक कोर्ट परिसर का मामला
जन सरोकार ब्यूरो
रोहतक। कोर्ट परिसर में वकीलों ने पूर्व प्रधान के केबिन में तोड़फोड़ कर दी। वकीलों ने लातों से सामान को तोड़ दिया। यह पूरा मामला कोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैदा हो गया जिसके तीन लोग पूर्व प्रधान के केबिन में तोड़फोड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में पूर्व प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने तीन वकीलों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पूर्व प्रधान उमेश भारद्वाज ने बताया है कि उसका पूर्व प्रधान और महासचिव के साथ कुछ महीने पहले झगड़ा हुआ था तथा इस संबंध में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी थी लेकिन इसके बाद दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया था। बताया गया है कि बीते 26 अक्टूबर की रात को पूर्व प्रधान और उक्त अन्य आए और उसके 108 नंबर केबिन में तोड़फोड़ कर सामान उठाकर ले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।