asd
Saturday, November 23, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeCovidहरियाणा में फिर से सात दिन के लिए बढ़ा लॉकडाउन, सोमवार से...

हरियाणा में फिर से सात दिन के लिए बढ़ा लॉकडाउन, सोमवार से सुबह 9 से 3 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें

इससे पहले सरकार ने दुकानों को खोलने का समय सुबह सात बजे से दोपहर 12 तक का ही निर्धारित कर रखा था

सांकेतिक फोटो

चंडीगढ़, 30 मई । कोरोना की दूसरी लहर के चलते प्रदेश में बीती 3 मई से लगाए गए लॉकडाउन महामारी अलर्ट, सुरक्षित हरियाणा को प्रदेश सरकार ने 7 जून तक बढ़ा दिया है। हालांकि सोमवार से शुरू हो रहे अगले सप्ताह के लॉकडाउन में दुकानदारों को राहत देते हुए सरकार ने ऑड-इवन के हिसाब से सुबह 9 से 3 बजे तक दुकानें खोलने की छूट दे दी है। इसकी घोषणा आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेसवार्ता के दौरान की।

हरियाणा में 3 मई से जारी है लॉकडाउन

गौरतलब है कि हरियाणा में 3 मई से लगातार लॉकडाउन जारी है। हालांकि, हर हफ्ते के बाद लॉकडाउन बढ़ाते समय सरकार ने कुछ जरूरी संशाेधन किए हैं। कभी सरकार ने शादी व अंतिम संस्कार में शरीक होने वाले लोगों की संख्या को घटाया है तो अब दुकानें खोलने के समय में फेरबदल किया है। अब दुकानें सुबह 9 बजे से दाेपहर 3 बजे तक खुल सकेंगी। इससे पहले सरकार ने दुकानों को खोलने का समय सुबह सात बजे से दोपहर 12 तक का ही निर्धारित कर रखा था। इससे दुकानदारों और छोटे व्यपारियों को काफी दिक्कत थी और वह सरकार से समय बदलने व बढ़ाने की मांग लगातार कर रहे थे।

हरियाणा में लगातार घट रहे हैं संक्रमण के मामले

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले िपछले काफी दिनों से गुणात्मक तरीके से घट रहे हैं हालांक, मौतों को लेकर स्थिति नियंत्रण में नहीं है। यानि, मौतों की संख्या अभी घटने का नाम नहीं ले रही। इसी बीच, ब्लैक फंगस की फांस ने भी सरकार के हाथ-पांव फुला रखे हैं।

देश में भी कोरोना संक्रमण की पकड़ हुई ढीली

यहां बता दें कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की पीक अब जा चुकी है और दैनिक संक्रमित मामले भी काफी कम आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1.65 लाख मामले दर्ज हुए, जबकि 3460 मरीजों की जान गई। कोरोना के दैनिक मामलों में भले ही गिरावट हो लेकिन मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दिल्ली सरकार ने अभी सात जून तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है लेकिन कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्रिरियों में लोगों के काम करने को अनुमति मिल गई है। बता दें कि देश में कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक तीन लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

प्रदेश में ब्लैक फंगस के 750 मामले 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि ब्लैक फंगस के लगभग 750 मामले आ चुके हैं जिसमें 58 ठीक हो चुके हैं, 50 की मौत हो हुई है और 650 का इलाज चल रहा है। हमें अभी तक इसके दवा की 6000 से अधिक शीशीयां मिल चुकी हैं जिसमें से 1200 शीशीयां उपलब्ध हैं। अगले 2 दिन में 2000 शीशीयां और आने वाली हैं।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एलान किया कि हरियाणा को कुछ छूट देते हुए एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments