asd
Monday, November 25, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaपिरथला और चंदडक़लां के सरकारी स्कूलों पर तालाबंदी, ग्रामीणों ने दिया धरना

पिरथला और चंदडक़लां के सरकारी स्कूलों पर तालाबंदी, ग्रामीणों ने दिया धरना

-नई ट्रांसफर ड्राइव के बाद आई शिक्षकों की कमी, पढ़ाई पर असर

टोहाना, 22 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): टोहाना के पिरथला और चंदडक़लां गांव के सरकारी स्कूलों में रेशनालाइजेशन और ट्रांसफर ड्राइव पॉलिस के कारण अध्यापकों की कमी हो गई। ट्रांसफर ड्राइव विसंगितयां होने के कारण शिक्षकों में तो रोष है ही, इस वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर पडऩे के बाद खुद विद्यार्थी और उनके अभिभावक भी एकजुट होते हुए सरकार के इस कदम का विरोध जता रहे हैं। सोमवार को पिरथला और चंदडक़लां गांव में सरकारी स्कूलों के गेटों पर ग्रामीणों ने ताले जड़ दिया। ग्रामीणें ने नारेबाजी की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफर ड्राइव की नीति आने के बाद उनके गांव के सरकारी स्कूल से शिक्षक जा तो रहे हैं, लेकिन उस अनुपात में कोई शिक्षक आ नहीं रहा है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने लगी है। उन्होंने बताया कि अब स्कूल में विज्ञान का शिक्षक नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों के पास दूसरे स्कूलों में प्रवेश लेने के अलावा विकल्प नहींं बचता है। परीक्षा सिर पर है और शिक्षक नहीं हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी धरना जारी रहेगा। तालाबंदी की सूचनना के शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, यह आंदोलन जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments