
सोनीपत। सोनीपत जिले में गांव ककरोई-महलाना रोड पर बैंयापुर माइनर के पास रविवार की सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी। शरीर पर चोट के निशान भी थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गांव तिहाड़ मलिक फिलहाल मयूर विहार के सागर पुत्र सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई। पिता सुरेंद्र सिंह ने सदर थाना पुलिस को बताया कि उसके बेटे ने 4 माह पहले रोहतक में दूसरी जाति की लडक़ी से प्रेम विवाह किया था। छोटा बेटा सावन सोनीपत जेल में बंद है। सागर ने शनिवार देर शाम को बताया था कि उसके दोस्त के कई साथी सोनीपत जेल में बंद हैं। वह उससे मिलने जा रहा है, ताकि वे जेल में भाई सावन की कुछ मदद करा सकें। उसके बाद सागर बाइक लेकर चला गया। रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो सागर की तलाश शुरू हुई। सागर का मोबाइल बंद आ रहा था। रविवार सुबह सूचना मिली कि एक युवक का शव ककरोई के पास पड़ा मिला है। वे मौके पर पहुंचे तो पुलिस शव को लेकर सामान्य अस्पताल पहुंच गई थी। वहां पहुंचकर शव की पहचान की, जो सागर का ही था। पुलिस हत्या के एंगल से केस की जांच कर रही है।